उतराव (प्रयागराज) चुनावी मौसम के लोकतंत्र की डालियो पर जब वोट को कोपले फूटी तो उत्साह के सागर में लोग डूबकर अभिभूत हो उठे। लोकसभा चुनाव के महापर्व में बुजुर्गों दिव्यांग युवा व आधी आबादी ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी जताते हुए मतदान में हिस्सा लिया। युवाओं ने परिवर्तन की आवाज के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वही बुजुर्गों ने दिखा दिया कि उम्र का उनका चैथापन भी किसी से पीछे नहीं ।पहली बार मत का प्रयोग करने वालों के चेहरे पर खुशी साफ़ बयां कर रही थी।व्हील साइकिल व परिजन रिस्तेदारो के सहारे मतदान केंद्र तक दिब्याग भी पहुंचे और मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद चुनावी अखाड़ो में उतरे सियासी सूरमाओं का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। जनता जनार्दन के फैसले के लिये अब उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा मत गढ़ना के बाद खुलेगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि जनता ने जीत का सेहरा किस प्रत्याशी के सिर पर बधा। मतदान शुरू होते ही रुक गयी मशीनें उतरांव क्षेत्र के रेहथु बूथ पर मतदान शुरू होते ही मशीनी फाल्ट हो गयी जिससे मतदान को कुछ देर रोकना पड़ा । मशीन बनते बनते एक डेढ़ घण्टे लग गए तब तक लोग धूप में ही खड़े रहे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह शाम लगी लाइन दोपहर में सुने दिखे बूथ उतरांव क्षेत्र के दर्जनों केंद्रों पर सुबह शाम लाइने लगी दोपहर होते ही तेज लू व तेज धूप से लोग घर मे दुपकने को मजबूर हो गए। शाम होते ही लोगो की बूथों पर लाइन लगने लगी। मतदाता पर्ची से हुए सैकड़ो नाम गायब उतरांव क्षेत्र के दर्जनों बूथों पर मतदाताओं के सुची से नाम गायब होने से लोगो को बूथ से बिना मतदान किये मायूस होकर लौटना पड़ा। समो धीपुर बूथ पर मतदाताओ के नाम मतदाता सूची कटने पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र पटेल की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने हाथ उठा कर विरोध किया ।