उतरांव (प्रयागराज)उतरांव क्षेत्र के आरा कला फिटर पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अवर अभियंता की मौजूदगी में सोमवार को कैम्प लगाकर बिल जमा किया जा रहा था।लोग कैम्प में आकर अपना बिल जमा कर रहे थे कि आरा कला गांव निवासी महेन्द्र यादव से बिल संसोधन को लेकर अवर अभियन्ता से कहा सुनी हुई तो बिजली विभाग के कर्मचारियों व जेई इंद्रेश यादव ने उपभोक्ता की जमकर पिटाई कर दी। मौजूद उपभोक्ताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। उपभोक्ता महेन्द्र यादव ने अवर अभियन्ता पर आरोप लगाते हुए बताया कि ज्यादा बिल आने से संसोधन के लिये मैं जब जेई से बात किया तो उन्होंने मुझसे संसोधन से कई हजार ज्यादा पैसा मांगा ।घूस मांगने पर जब उपभोक्ता ने इसका विरोध किया तो जेई समेत उपस्थित कर्मचारियों द्वारा मुझे मारा पीटा गया।पीड़ित उपभोक्ता उतरांव थाने पर पहुचकर दबंग के जेई व कर्मचारियों पर नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।वही दर्जनों गांव के उपभोक्ताओं ने जेई व बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों व जेई द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है।