हिमोफिलिया की बीमारी से आखिर कार अरूण कुमार पीजीआई लखनऊ मे जीवन का अंतिम सांस लिया जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयो ने नहीं ली सुधि तथा शासन प्रशासन से लगातार अखबार के माध्यम से द्विब्यांग अरुण की मां ललिता देवी लगाती रही मदद की गुहार संम्बाददाता कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10के निवासी अरूण कुमार गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता उम्र 50 बर्ष हिमोफिलिया बीमारी से ग्रसित था जिसका ईलाज पीजीआई लखनऊ मे चल रहा था जो बुद्ववार को सुबह जीवन का अंतिम सांस लेकर इस दुनिया से चल बसा अरुण जन्मजात द्विब्यांग था तथा गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाला परिवार है हिमोफिलिया ऐसी बीमारी थी कि जिससे शरीर मे खून जगह जगह जमना शूरु हो जाता है तथा शरीर मे काफी दर्द होने लगता है लाकडाउन मे अरुण का तबीयत अचानक काफी खराब होने पर ललिता देवी ने अपने बीमार बेटे को ईलाज हेतु पीजीआई लखनऊ लेकर भर्ती थी तथा जो भी ईलाज कराने हेतु रुपये पैसे थे समाप्त हो जाने पर अपना गहना आदि व कुछ सम्पति भी गिरवी रखकर ईलाज मे लगाई ताकि बेटा का जीवन बच जाय लेकिन अरुण कुमार आखिरकार दम तोड़ दिया सरकार व प्रशासन के अलावा समाजसेवी लोगो तथा जनप्रतिनिधियों को अखबार के माध्यम सेअरुण कुमार को मदद की गुहार शीर्षक नाम से खबर दर्जनों अखबार व शोसल मिडिया पर छपती रही लेकिन किसी के कानो तले जू नहीं रेगे नगर कुछ युवाओं ने अपना दरियादिली दिखाया पीजीआई जाकर ब्लड दान किया ताकि अरुण भाई का जीवन वापस हो जाय एक मां का ममता जीवीत रहे लेकर आखिरकार ईश्वर को प्यारा हो गया अरुण