जंघई जौनपुर सरकार लगातार यह दावे कर रही है कि हम प्रत्येक प्रवासी को ट्रेन के माध्यम से घर भेजने का काम कर रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. अभी भी लोग साइकल बाइक और पैदल मार्ग से अपने घर को पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के जंघई से सटे भोगीपुर गांव का है जहां पर विमल नाम का एक व्यक्ति लगातार 10 दिनों तक साइकिल चलाकर गुजरात के वापी शहर से जौनपुर तक का लंबा सफर तय किया। बता दें कि दिनांक 3 मई को सुबह निकले उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला निवासी विमल तिवारी पुत्र फूलचंद तिवारी ने दसवे दिन अपने पैतृक गाँव भोगीपुर सेमरी जंघई जौनपुर पहुचे। विमल तिवारी ने बताया कि बहुत परेशान होने के बाद भी ज़ब हमे कोई साधन नहीं मिला तो मै अपनी रेंजर साइकिल लिया उसपर खाने पीने का भी सामान लिया और उनके साथ 7 और लोग थे जिन्हे आजमगढ़ जाना था उनके साथ चल पड़ा। विमल तिवारी ने बताया कि सुबह 11 बजे साइकिल खड़ी कर हम सभी खाना बनाकर खा पीकर आराम करते थे शाम 5 बजे पुनः अपने गाँव के लिए यात्रा प्रारम्भ करते थे ! विमल तिवारी को घर पहुंचते ही जन कल्याण सेवा संघ ने उनका आत्म विश्वास बढ़ाते हुए सम्मानित किया।