उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यूपी पीईटी परीक्षा शनिवार को पहले दिन सम्पन्न हो गई। प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में बचे अभ्यर्थी रविवार को परीक्षा देंगे। साल्वर गैंग ने इस परीक्षा में भी सेंध लगा दी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की सजगता से साल्वर गैंग के आठ लोगों को पकड़ा गया है। इनमें सर्वाधिक चार लोग शामली से पकड़े गए हैं। इन सभी ने 20-20 हजार रुपया में परीक्षा में पास कराने की गारंटी ली थी।आज से रविवार तक उत्तर प्रदेश के हर जिले में होगी। इस बार पीईटीमें 37.58 लाख परीक्षार्थी शामिल हैं। शनिवार की तरह ही रविवार को भी दो पालियों यानी सुबह दस से 12 और शाम को तीन से पांच बजे तक 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।पहली पाली में छह लाख, 17,967 ने ही परीक्षा दी,उत्तर प्रदेश पीईटी -2022 के पहले दिन यानी शनिवार को पहली पाली में 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर नौ लाख, 39,553 परीक्षार्थियों को आना था, लेकिन छह लाख, 17,967 ने ही परीक्षा दी। तीन लाख, 21,586 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 66 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पहली पारी में उपस्थित थे। 33 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ी।