अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंघई जंक्शन का वर्चुअल शिलान्यास

जंघई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों सह‍ित देश के 508 स्‍टेशन का रविवार को शिलान्यास क‍िया जिसमें 24 हजार 7 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से मंत्री व सांसद जुड़े इसके बाद पीएम मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िए इस समारोह से जुड़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 28 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले जंघई जंक्शन का भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रिमोट दबाकर शुभारंभ क‍िया।पीएम मोदी के र‍िमोट की बटन दबाते ही तालियां गूंजने लगीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है इसका हजारों युवाओं ने लाभ उठाया है।

पीएम ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है नई ऊर्जा, प्रेरणा, संकल्प है भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। जंघई स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बीपी सरोज शामिल रहे और सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर भाजपा नेता अजय शंकर दुबे अज्जू भैया, ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर शैलेश यादव, कपिल मुनि अध्यक्ष नगर पंचायत, स्टेशन अधीक्षक जंघई वीके सिंह, राजेश सिंह, पुष्पा शुक्ला, एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया मंचासीन हुए और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम में जुड़े। 

कार्यक्रम में बाबा मिश्रा, अभयराज मिश्रा, भोलानाथ तिवारी, नन्हकऊ शुक्ला, सुभाष मिश्रा, केसी शुक्ला, विक्की शुक्ला, दिनेश पांडेय, चंद्रमणि तिवारी, बच्चन मिश्रा प्रधान, संदीप गुप्ता मंडल अध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता प्रधान, अनिल तिवारी, जज्ज सिंह अन्ना, वेदप्रकाश मिश्रा, रोहित तिवारी, राजनाथ यादव, नंदलाल गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।