जयपुर। दौसा के नांगल राजावतान थाना इलाके में रहने वाले किशोरमल सैनी की बेटी की मंगलवार को शादी थी बेटी की शादी से पहले घर में मंगल गीत गूंज रहे थे लेकिन इन मंगल गीत के बीच पिता का साया उठ गया तो घर में कोहराम मच गया दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में विशेष अनुमति लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम भी कराया गया गांव में इस बारे में जिसने भी सुना उसकी आखें नम हो गई। बेटी की शादी से कुछ घंटों पहले ही पिता की अर्थी जली तो पूरा गांव जमा हो गया। इस मामले में पुलिस ने एक क्लिनिक संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

शादी के काम के दौरान थकान हुई तो पिता ने नजदीक ही क्लिनिक से इलाज लिया, मौत हो गई दरअसल नांगल राजावतान थाना इलाके में स्थित बड़ागांव में रहने वाले किशोर मल सैनी की मौत हो गई। किशोर की मौत के बारे में परिवार को देर रात पता चला। किशोर और परिवार के अन्य सदस्य बेटी की शादी की तैयारियां में व्यस्त थे। मंगलवार शाम अचानक किशोर मल सैनी को थकान होने लगी। घर में उन्होनें कुछ आराम किया मेहमानों से घर भरा हुआ था आराम करने के बाद भी आराम नहीं मिला तो नजदीक ही स्थित एक क्लिनिक चले गए वहां से अक्सर इलाज लेते थे। आरोप है कि वहां पर काम कर रहने युवक ने गलत इंजेेक्शन लगा दिया कुछ देर के लिए तो आराम आ गया लेकिन अचानक तबियत और ज्यादा खराब हो गई और पिता की मौत हो गई।