मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद भ्रमण के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी सहित संयुक्त टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण


ग्राम पंचायत गजधरा में सभी विभाग अपने-अपने सौपें गये दायित्वों को पूर्ण करते हुए तैयार रखें अद्यतन प्रगति रिपोर्ट-जिलाधिकारी


भदोही 23 सितम्बर, 2022ः-मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद भदोही में प्रस्तावित 25 सितम्बर को भ्रमण एवं निरीक्षण कार्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह व पुलिस विभाग द्वारा विकास खण्ड ज्ञानपुर स्थित ग्राम पंचायत गजधरा में तैयारियों का जायजा लिया गया। संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पंचायत गजधरा में बेसिक विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम सचिवालय, सामुदायिक शौचालय, दशिया अमृत सरोवर, निर्माणाधीन पानी टंकी, पम्प हाउस, सहित सभी आधारभूत अवसंरचनाएं व सड़के नालिया, सफाई व्यवस्था, इत्यादि बिन्दुओं पर समग्र निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित सखियों के स्टाल लगाये जाएगें। जो उनके स्वालम्बन एवं स्वरोजगार को दर्शित कराएगा।

ग्राम पंचायत गजधरा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी पम्प हाउस के कार्यो में तीव्रता लाने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम, को जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने निर्माणाधीन पानी टंकी का लेआउट बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पम्प हाउस के कक्षों में जाकर निर्माण समाग्रीयों का परीक्षण करते हुए बोरिंग सेट लगाने का निर्देश दिया। बेसिक विद्यालय के बाहर सड़क पर गढ्ढ़ों को अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता को जिलाधिकारी ने दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दशिया अमृत सरोवर गजधरा का भी निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर को चारों तरफ से तिरंगे झण्डे से कवर किया जाएगा तथा किनारें पर मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 व जनप्रनिधियों के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।

मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित गजधरा में भ्रमण व निरीक्षण कार्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी विभाग गजधरा में सम्बन्धित कार्यो को पूर्ण करते हुए अद्यतन प्रगति रिर्पोट तैयार रखें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, कमी व लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होगें।

पुलिस विभाग द्वारा मा0 उप मुख्यमंत्री जी के भ्रमण रूट सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, से सम्बन्धित आयामों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी लगाये गये सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों से सजगता व गम्भीरता से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण व बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, एक्सीयन पीडब्ल्यू डी, जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव, उपायुक्त मनरेगा श्री राजाराम, उपायुक्त एनआरएलएम श्रीश्याम जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह सहित सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।