जंघई। रमाकांत पांडेय पुत्र लालजी पांडेय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी श्रीपुर भदोही के निवासी थे।11अगस्त को अपने जन्मभूमि से कर्मभूमि मुंबई के लिए कामायनी एक्सप्रेस में सुरियावां स्टेशन से बैठे उसी समय तबियत खराब होने लगी फूलपुर स्टेशन पर उतकर दवा खाये फिर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश किया लेकिन चढ़ नहीं पाये और प्लेटफार्म पर गिर गये वहाँ मौजूद लोग नजदीक हास्पिटल लेकर गये लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।शव को को आरपीएफ द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 12 अगस्त को स्वरूपरानी हास्पिटल प्रयागराज में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु दिया गया। मृतक सनातन धर्म के प्रति कार्य करने के कारण उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई महाराष्ट्र तक बहुत से पदों पर कार्यरत रहे।ब्राह्मण विवाह समूह उत्तर प्रदेश में भी राष्ट्रीय महामंत्री पद पर मार्गदर्शक स्वरूप रहकर सनातन धर्म के प्रति कार्यरत रहे। उत्तर प्रदेश से मुंबई तक वर, वधू के रिश्तों को जोड़ने का इनका प्रयास बहुत सराहनीय रहा।इनके आकस्मिक निधन से ब्राह्मण परिवार को बहुत बडी़ छति हुई है।शोकाकुल परिवार, ब्राह्मण विवाह समूह, उत्तर प्रदेश एवं विदित पांडेय संस्थापक, रामचंद्र पांडेय, मुख्य सलाहकार, शेषनारायण पांडेय राष्ट्रीय सलाहकार, जयप्रकाश पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयंती प्रसाद तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री, संतोष मिश्रा राष्ट्रीय सचिव, नीतू त्रिपाठी महिला अध्यक्ष, प्रवेश पांडेय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, अखिलेश तिवारी उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, सुरेश पांडेय एडवोकेट लीगल एड वाइजर ब्राह्मण विवाह समूह उ.प्र आदि लोगों ने रमाकांत पांडेय के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है।