दुर्गागंज।  बूढ़े नाथ शिव मंदिर पांडेयपुर, भानीपुर प्रांगण में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में कथा व्यास डॉ बालकृष्ण मिश्रा ने भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के शादी के बार गगन विहार की कथा सुनाई।कथा सुनाते हुए महाराज ने कहा कि माता पार्वती ने हिमालय राज के यहां पर अवतरित हुए थे। पार्वती बचपन से ही भगवान भोलेनाथ को मानती थी इसीलिए भोलेनाथ से माता पार्वती का विवाह हुआ।उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोकों में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था।इसीलिए भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह पहले से ही होना तय था यानी यह सब लीला भगवान की थी। कथा सुनने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहे आरती प्रसाद वितरण किया गया ग्रामीणों द्वारा तन मन धन से समर्पित होकर शिव महापुराण कथा श्रवण किया जा रहा है। इस अवसर पर आचार्य आदित्य नारायण मिश्रा वेदाचार्य ज्योतिषाचार्य, श्रीनाथ पांडेय शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, अखिलेश पांडेय, शिवदेव पांडेय, भगवानदीन पांडेय, रामसागर दुबे, छोटे लाल मिश्र, अच्छेलाल तिवारी, सौरभ पांडेय प्रधान पति, राकेश पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम भक्तगण मौजूद रहते हैं।