दुर्गागंज। प्राथमिक विद्यालय पयागपुर में समाजसेवी संजीव पांडेय की तरफ से शनिवार को 150 स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी की बोतल, टाई, बेल्ट और मोजे का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संजीव पांडेय ने कहा कि समाज का जो संपन्न वर्ग है शैक्षणिक विकास के लिए उसे अपना योगदान देना चाहिए यह हमारी नैतिक सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है।संजीव पांडेय ने कहा कि राज्य की योगी सरकार शिक्षा के उन्नयन और विकास के लिए बेहतर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में स्कूलों को आधुनिक और मॉडर्न बनाया गया है। सरकार भी समाज के प्रबुद्ध और संपन्न लोगों से अपील करती है कि वह अपना योगदान ऐसी स्कूलों में दें। अगर आप सामाजिक और आर्थिक रूप से संपन्न है तो ऐसे स्कूलों को गोद लेकर शैक्षणिक विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इससे जहां गाँव के स्कूलों का विकास होगा वहीं शैक्षणिक विकास में आपकी भूमिका अहम होगी ©।

इस दौरान पयागपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनुरेश त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा के विकास में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है कि  स्कूलों में अपना सहयोग दें। हम समाजसेवी संजीव पांडेय के आभारी है कि उन्होंने स्कूल को स्मार्ट बनाने में अपनी भूमिका निभाई है पूर्व में उनकी तरफ से काफी सहयोग मिला। विद्यालय में कई काम कराएं हैं। भदोही और प्रयागराज जनपद की सीमा में स्थित पयागपुर विद्यालय सामुदायिक सहयोग और विकास के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। शिक्षा विभाग के 19 बिंदुओं को संतृप्त करने में त्रिपाठी के प्रयासों की अहम भूमिका है। ग्राम प्रधान सुरेश पांडेय और सुरेश मौर्य, बृजेश मिश्र के साथ शिक्षक कमलेश पांडेय, मोरारजी पांडेय, संदीप मिश्र, आलमवीर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में दीपक सोनकर, राकेश यादव, रविकांत, सत्येंद्र पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ©® ।