जंघई।जंघई और सराय कंसराय स्टेशन के बीच में ग्राम सभा हरदुआं पड़ता है जहां पर रेलवे फाटक या अंडरपास ना होने के कारण ग्रामवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। आजादी के बाद से ग्रामीणों की ओर मांग किया जा रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि या रेलवे प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है रेलवे फाटक या अंडरपास निर्माण हेतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है।अमांई, कमासिन, गुरुगुजी,  कसेरवां, बसेरवां, हरदुआं रामनगर, बरबसपुर, दुर्गागंज आने-जाने के लिए परेशानी होती है काफी दूरी यात्रा करनी पड़ती है घूमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने रेलवे फाटक या अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर रविवार को सराय कंसराय स्टेशन पर प्रदर्शन किया एवं थानाध्यक्ष दुर्गागंज के माध्यम से भदोही जिलाधिकारी को‌ ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरदुआं राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधान करणपुर अनिल कुमार बिंद, रामनगर प्रधान राकेश कुमार गौतम, रमेशचंद्र मिश्रा, जमुना सिंह, वकील धर्मेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, वीरेंद्र गिरी, बबलू यादव, नंदलाल, प्रजापति, सुरेंद्र, लल्लू गौतम, मंगल मोदनवाल, हरिभान सिंह, बुलबुल मिश्रा, नीलेश दुबे, दादू परमिंदर, पप्पू कनौजिया, रवि सिंह, राजेश सरोज, शिवम सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन में गांव की समस्या को अवगत कराते समस्त ग्रामवासियों ने मांग किया है कि फाटक नहीं बना तो लोकसभा चुनाव में भदोही संसदीय चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।