पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोनामुक्ति हेतु वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया


---कोरोनामुक्त राष्ट्र हेतु आम जनमानस की सहभागिता अनिवार्य।


प्रयागराज। पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोनामुक्त राष्ट्र हेतु आम जनमानस को सहभागिता हेतु जागरूक करने के साथ शीघ्रतम वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया है।

    जानकारी के अनुसार संगठन की मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय (परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल), कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, श्रीमती मीरा त्रिपाठी (प्रयागराज), डॉ. जलज दीक्षित (इंदौर) व भागीरथ सिंह शेखावत (नागौर) आदि ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय (गोरसरा शुक्ल, बस्ती) तथा डॉ जलज दीक्षित (इंदौर) ने कहा कि वेक्सीन पूर्णतया सुरक्षित व लाभप्रद है तथा 45 वर्ष प्लस प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुविधानुसार केंद्र पर वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगानी चाहिए। वहीं पीडब्ल्यूएस परिवार के केंद्रीय कार्यालय परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में जागरूकता बैठक में श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय व बीएलओ उमेश कुमार ने महिलाओं समेत सभी नागरिकों को इस वैक्सीन के लाभ के प्रति विस्तार से बताते हुए जल्द वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया।

    बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार ने इस समय अप्रैल कूल अभियान के तहत भीषण गर्मी से बचाव हेतु पक्षियों हेतु परिंडे लगवाने के साथ कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने का भी अभियान चला रखा है।