तहसीलदार से नही संभल रही है तहसील, छुट्टी पर गए अपने कर्मी के बारे में नही उनको जानकारी, करीब दो सप्ताह से है आर. के.ऑफिस का काम बंद रिपोर्ट। विश्व दीपक त्रिपाठी

एसडीएम ने कहा कि जल्द ही चार्ज दिलवाकर शुरू होगा कार्य
----------------------------------------
प्रतापगढ़/कुंडा। तहसीलदार कुंडा से तहसील संभल नही रही है। उदासीनता उनकी इस कदर है कि छुट्टी पर गए अपने कर्मी तक के बारे में उनको जानकारी तक नही है। कर्मी के छुट्टी पर चले जाने से तहसील के पूरे एक इलाके का काम ठप्प हो गया है।

कुंडा तहसील में कार्यरत तहसीलदार राम जनम यादव को तहसील और जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है। तभी तो तबियत खराब होने के कारण करीब दो सप्ताह हो गए रजिस्टार कानूनगो बाबागंज अतुल तिवारी को छुट्टी पर गए लेकिन उनके स्थान पर अब तक न तो किसी को नियुक्त किया और न ही इस संबंध में अपने अधिकारियों को अवगत कराया। अपने कार्यो से चर्चा में रहने वाले तहसीलदार की कारगुजारी से इलाके की वरासत, खारिज-दाखिल आर सिक्स रजिस्टर में दर्ज नही हो पा रही है अन्य राजस्व संबंधी कार्य भी एकदम ठप्प हो गया है। मजे की बात तो यह है कि जनता की समस्या को ध्यान में रखकर एसडीएम से बात की तो उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने उनको भी नही बताया है कि आर. के.बाबागंज लंबी छुट्टी पर है और सरकारी काम बाधित है। तहसीलदार की लापरवाही के कारण दो सप्ताह से बाबागंज इलाके का आर. के. ऑफिस में सारा काम बंद पड़ा है लेकिन उनके कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। एसडीएम कुंडा जलरंजन चौधरी ने कहा कि तहसीलदार को बता दिया है, तहसीलदार ने कहा है कि आर. के.बाबागंज से बात कर लूंगा यदि वो लंबी छुट्टी पर रहतें हैं तो किसी को चार्ज दिलाकर काम कराऊंगा।