जंघई।गोदान एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा मुंबई से चलकर रविवार को जंघई जंक्शन पहुंचे एक यात्री से आधा दर्जन लोगों ने वाद-विवाद मार-पीट करके मोबाइल छिन लिया।भुक्तभोगी ने जीआरपी जंघई को लिखित सूचना देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बरसठी थानांतर्गत चकदोस्त गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव का विवाह 26 अप्रैल को होना तय है। मिथिलेश रविवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से जंघई उतरकर प्लेटफार्म नंबर पांच पर उत्तर दिशा में पहुंचा ही था कि तभी आधा दर्जन अज्ञात लोग उसके आगे खड़े हो गए मिथिलेश ने रास्ता देने के लिए उन्हें हटने को कहा तभी कुछ लोग उसे मारने पीटने लगे और जेब में रखे कुछ रुपए और 2 मोबाइल छीनकर भाग गए। दिन दहाड़े सार्वजनिक स्थल पर हो रही छीना झपटी और मारपीट से मिथिलेश का सिर फट गया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी जंघई अली अतहर ने कहा कि मैं वाराणसी मीटिंग में आया हूं मामला संज्ञान में आया है, जंघई पहुंचने पर जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।