जंघई।रविवार को समर बहादुर सिंह इंटर कॉलेज गरियांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बहराइच अशोक बाजपेई ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकास के साथ-साथ देश का मान सम्मान बढ़ा है, वहीं हर वर्ग के विकास के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान योजना, भारत किसान सम्मान निधि, अन्नपूर्णा योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं हम सभी का नैतिक दायित्व है कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजना हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचायें।

समस्त योजनाएं देश के प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है और इस गारंटी को घर-घर तक पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया उपस्थित कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं को लोगों को बताया।इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन फूलपुर अमर नाथ यादव, भाजपा नेता अजय शंकर दुबे, जिला मंत्री भाजपा राज पटेल आदि नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई को भाजपा महामंत्री एवं विद्यालय के प्रबंधक रमेश प्रताप सिंह ने साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह शनि ने किया।इस अवसर पर यज्ञ प्रताप सिंह, भोला शुक्ला, दिनेश शुक्ला, कामता तिवारी, उमा शंकर, अमित सिंह, चंचल दुबे, प्रमोद गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।