जंघई।जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काऊंटर की एक खिड़की का समय अचानक बदल देने पर कई लोगो को तत्काल टिकट नही मिल पाया जिससे नाराज होकर कई ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र व ट्वीट करके शिकायत किया है। तथा सीएमआई और सीआरएस पर तानाशाही का आरोप लगाया है।वाराणसी प्रतापगढ़ रेल खंड पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन एक बड़ा जंक्शन है जहां से यात्री वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर व प्रयागराज के लिए ट्रेनों की अदला बदली करते हैं तथा देश के महानगरों एवं पूरे भारत वर्ष के कोने कोने तक आवागमन करते हैं।जंघई रेलवे स्टेशन के विकास  हेतु 90 करोड़ के बजट से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है लेकिन यात्रियों को आरक्षण टिकट के लिए परेशान होना पड़ रहा है‌। आरक्षण केंद्र पर  काऊंटर संख्या 1142, 1143 है लेकिन पिछले कुछ समय से सिर्फ एक काऊंटर चलाया जा रहा था लोगो की शिकायत पर बंद 1142 काऊंटर को फिर से चालू किया गया लेकिन फिर अचानक 1142 नंबर काऊंटर को साढे आठ बजे सुबह खुलने वाले समय को अचानक 11.30 बजे कर दिया गया जिससे तत्काल टिकट निकालने आये लोगों को परेशान होना पड़ा जिसके कारण लोगो को तत्काल टिकट नही मिल पाया। हरिपुर मर्रो गाँव के राजीव तिवारी ने मंडल रेल प्रबंधक को लिखित और ट्वीट के माध्यम से शिकायत किया है शिकायती पत्र मे कई लोगों के हस्ताक्षर भी हैं जिसमे लोगों ने सीएमआई और सीआरएस जंघई पर तानाशाही का आरोप लगाया है।वाणिज्य निरीक्षक वाराणसी सुधांशु का कहना है कि टिकट खिड़की का समय बदला गया है एक सप्ताह बाद यह काऊंटर भी बंद कर दिया जायेगा जंघई मे सिर्फ एक ही काऊंटर चलाया जायेगा।