जंघई। नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में बीएड द्वितीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम में सम्मिलित पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय ने किया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में प्रशिक्षक के देख रेख में अनिवार्य इंट्रोइक्चरी कोर्स ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। स्काउटिंग गाइडिंग के आधार भूत तत्व, स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति और प्रसार, विभिन्न शाखाएं नियम प्रतिज्ञा, झंडा गीत आदि के साथ साथ विभिन्न प्रकार की तालियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय ने भावी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के बारे में जानकारी प्राप्त होना और समाज की समस्याओं में कैसे योगदान देना है उसके बारे में बताया जा सके इसलिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ताकि भावी शिक्षक अपनी योग्यता से छात्र, छात्राओं, अभिवावकों तथा समाज में अपनी प्रतिभा से राष्ट्र एवं समाज को नई दिशा दे सकें क्योंकि शिक्षकों का समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान  होता है।प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम ध्वज शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद स्काउट गाइड का शिक्षण सत्र प्रारंभ कराया गया, जिसमें वर्दी इतिहास, शिविर नियम तथा प्राथमिक चिकित्सा और आयु के अनुसार वर्गीकरण के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष बीएड डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ नीरज श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार मिश्र, नीरज कुमार एवं बीएड द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।