जंघई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा द्वारा शुक्रवार को जंघई जंक्शन पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा नान इंटरलाकिंग कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया। वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन बडा रेलवे स्टेशन है, रेलवे द्वारा स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भी चयनित है जिसमें 4 और 5 नया प्लेटफॉर्म बन रहा है तथा 1, 2, 3 नंबर प्लेटफार्म का विस्तार हो रहा है जिसमें नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उत्तर रेलवे के डीआरएम सचींद्र मोहन शर्मा विशेष सैलून से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे और सीधे अपने सहयोगियों के साथ ओवरब्रिज पर पहुंच कर प्लेटफार्म नंबर तीन, चार, पांच पर हो रहे नान इंटरलाकिंग कार्य को देखा तथा शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन परिसर में बन रहे भवन, आरक्षण काउंटर, जल निकासी की नाली और सर्कुलेटिंग एरिया साइकिल स्टैंड का भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को कार्य में तेजी का निर्देश दिया। उपस्थित लोगों ने पेयजल व शौचालय की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, कार पार्किंग पर रखे गये मड़हे को देखकर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार पर नाराजगी जताई तथा मड़हे को जल्द हटाकर टीन शेड लगाने का निर्देश दिया। आरपीएफ के जवानों ने बैरक की समस्या को उठाया बिजली पानी शौचालय न होने समस्या को उठाया जिसे शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम डॉ रेखा शर्मा, स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह, सीएमई सुधांशू ओमनी, पीडब्लूआई एए खान, एपीडब्लूआई ज्ञानेंद्र मिश्रा, विद्युत इंचार्ज दिनेश पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआई दीपक कुमार, जीआरपी प्रभारी अली अतहर मौजूद रहे।