जंघई। टीआर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल गरियांव विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण के साथ हुआ। आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया गया बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया छात्राओं ने सभी को भक्ति भाव से विभोर कर दिया।


इस दौरान विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से सभी को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज के नौनिहाल हमारे देश के उज्जवल भविष्य हैं, आज समाज के हर तपके के लोगों में अपने बच्चों को पढ़ाने की ललक है, भाजपा सरकार में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा हुआ है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को मिल रहा है। शिक्षक अभिभावक की जिम्मेदारी है कि बच्चों के शैक्षणिक विकास में पूर्ण तन्मयता से सहयोग करें। विद्यालय के प्रबंधक डॉ पीएन पांडेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन अरविंद मिश्रा ने किया।इस अवसर पर अभयराज मिश्र, हरिशंकर तिवारी, मनोज द्विवेदी, राकेश शुक्ल, चंद्रमणि तिवारी, श्याम बिहारी शुक्ला, संतोष मिश्रा, संतोष सिंह डब्बू, कल्लू तिवारी, रविकांत पांडेय, सर्वेश चंद्र द्विवेदी, अजय तिवारी, संजय मिश्रा, राजकुमार साहू क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।