जंघई। रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को जंघई जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी अली अतहर के नेतृत्व में संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तीन जिलों की सीमा पर स्थित जंघई जंक्शन क्षेत्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हैं।देश के कोने कोने से लोग आवागमन करते हैं। रेलवे स्टेशन पर किसी अनहोनी की आशंका न रहे पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर संदिग्ध किसी न किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। जिस पर निगरानी रखने के लिए जीआरपी व रेलवे पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन तेज कर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिग एरिया, प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग स्टैंड, पीआरएस, पार्सल बुकिग आफिस एवं यात्री ट्रेनों में जांच की गई।जीआरपी प्रभारी जंघई अली अतहर ने बताया कि स्टेशनों पर रखे गए कूड़ेदान, पार्सल गोदाम आदि जगहों पर और आसामाजिक तत्वों या संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा विस्फोटक सामग्री या अन्य घटना को अंजाम देने वाली वस्तु को रखने की संभावना रहती है। उक्त सभी जगह पर सुरक्षा बल के द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि महानगरों से आने वाली एवं पैसेंजर ट्रेनों के विभिन्न कोचों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धावस्था में कोई मिला तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।