जंघई। नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मंगलवार को प्राचार्य प्रोफेसर राजीव मालवीय एवं खेल संयोजक डॉ बृजेश कुमार यादव ने ओवर आल चैंपियन के रूप छात्रों में संदीप कुमार यादव, दिव्यम यादव और छात्राओं में नेहा यादव, सुरेखा यादव को पुरस्कृत किया। खेल प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर राजीव मालवीय ने खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आगे भी करते रहें, जीत हार जीवन का हिस्सा हैं दोनों स्वीकार करते हुए हमें निरंतर प्रगतिशील रहना चाहिए। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने क्रीड़ा अधीक्षक डॉ बृजेश यादव एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दिया। संबोधन में कहा कि शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भांति खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय की उपलब्धियां शानदार है और हमारे होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करें यही आशीर्वाद है उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी के कंधों पर देश की बागड़ोर हैं। खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रवि कुमार मिश्र ने किया इस अवसर पर प्रोफेसर प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ नीरज, डॉ विनोद कुमार पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश मिश्र, डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, डॉ अरविंद कुमार राय, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, ममता यादव, कुलदीप सोनी, विकास यादव, सुनील कुमार अंबरीष शर्मा, दुर्गेश कुमार यादव, सुनील कुमार कनौजिया, राम प्रसाद यादव, डॉ पवन कुमार पांडेय, अरविंद सिंह, आयुषी मौर्या, अश्विनी कुमार मिश्र, नीरज कुमार, डॉ संजय पाठक, डॉ छविनाथ उपाध्याय, डॉ चंद्रशेखर पांडेय, डॉ रत्नेश शुक्ल, डॉ पवन दुबे, डॉ दिनेश मिश्र, डॉ रत्नेश शुक्ल, डॉ नवनीत मिश्र, डॉ बलराम यादव, एवं कार्यालय अधीक्षक करूणेश त्रिपाठी, रमाकांत दुबे पुस्तकालय लिपिक, आशुलिपिक ज्ञानप्रकाश ओझा, वरिष्ठ लिपिक कृष्णराज शुक्ला, भूगोल प्रयोगशाला सहायक अनुज त्रिपाठी, मनोविज्ञान प्रयोगशाला सहायक हर्षवर्धन सिंह, वीरेंद्र यादव, लालचंद्र, मनोज पांडेय, राकेश तिवारी, विनय दुबे, रमेश तिवारी विनय गौड़, मातासेवक धर्मराज, कृष्ण कुमार, राजकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिता भाला फेंक छात्र में प्रतियोगिता में रुपेश यादव प्रथम, रवि प्रकाश द्वितीय, विजय यादव तृतीय रहे। छात्राओं के गोला फेंक में नेहा यादव प्रथम, प्रांशु शुक्ला, द्वितीय, नमिता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 60 मीटर छात्रा दौड़ में प्रथम सुरेखा, द्वितीय पूजा यादव, तृतीय निधि सिंह एवं 200 मीटर में प्रथम नेहा, द्वितीय अनामिका, तृतीय रुचि एवं सांत्वना श्रुति पाठक ने प्राप्त किया। गोला फेंक छात्र में नीलेश प्रथम, रुपेश द्वितीय, पंकज तृतीय, उंची कूद छात्र में आर्यन यादव प्रथम, रवि प्रकाश द्वितीय, दिनेश तिवारी तृतीय रहे। छात्राओं के भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता गौतम, द्वितीय सुधा, तृतीय रोली मिश्रा एवं 100 मीटर छात्रा में क्रमशः सुरेखा, प्रिया, काजल एवं 100 मीटर छात्रा में निधि प्रथम, सुरेखा द्वितीय, आंचल तृतीय एवं 800 मीटर छात्रा में निधि प्रथम, सुरेखा द्वितीय, आंचल तृतीय एवं 100 मीटर छात्र में दिव्यम यादव प्रथम, अमन सोनी द्वितीय, ऋषभ पांडेय तृतीय एवं ब्राड जंप प्रतियोगिता में छात्रों के समूह में चंद्रेश प्रजापति प्रथम, पंकज सरोज द्वितीय, आशुतोष दुबे तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर छात्रा में संदीप कुमार यादव प्रथम, द्वितीय उत्तम यादव, तृतीय रोहित कुमार यादव एवं सांत्वना पुरस्कार अभिषेक मिश्र को मिला। ऊंची कूद छात्रा में नीलाक्षी मिश्रा, द्वितीय आंचल, तृतीय श्रुति पाठक एवं ब्राड जंप प्रतियोगिता में छात्रा दीक्षा गुप्ता प्रथम, आंचल द्वितीय, नेहा यादव तृतीय सांत्वना पुरस्कार पूजा यादव को मिला।इस अवसर पर शील्ड मेडल और कप के साथ विविध प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।