जंघई। एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार को भाजपा नेता के बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धमकी दी जा रही है लेकिन मीरगंज पुलिस धमकाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही कर रही है। बभनियांव गाँव निवासी भोला नाथ यादव एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार है उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत किया है की उनकी फोटो उनकी पत्नी और बेटी की फोटो निकाल कर भाजपा नेता के बेटे द्वारा फर्जी आईडी बनाकर उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है अश्लील गाली दी जा रही है लेकिन एक सप्ताह बाद बाद भी उनका मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा है थानाध्यक्ष मीरगंज हीला हवाली कर रहे है उनका कहना है कि एक भाजपा के बड़े नेता का दबाव उनके उपर है इसलिए उनका मुकदमा दर्ज नही होगा। जिसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियो से भी की है लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नही हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव का कहना है की सूबे के मुख्यमंत्री पत्रकारों के मुद्दे के प्रति बडे संवेदनशील है इसके बाद भी पत्रकार का मुकदमा दर्ज नही हो रहा है आखिर किसका दबाब है यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नही करती है तो भारतीय किसान यूनियन पत्रकार के समर्थन मे आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।सीओ मछलीशहर अजीत सिंह चौहान का कहना है प्रकरण उनके संज्ञान मे नही था इस प्रकरण मे थानाध्यक्ष को जांच करने के निर्देश दिये गये है।