अपने वरिष्ठजनों के सेवा संकल्प का पर्व है पितृपक्ष ---आर के पाण्डेय एडवोकेट। ---15 दिन के बजाय जीवन भर अपने माता-पिता की सेवा का व्रत लें नवयुवक। प्रयागराज, 02 सितम्बर 2020। वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने पितृपक्ष को वरिष्ठजनों के सेवा संकल्प का पर्व बताया है। बता दें कि अगले 15 दिन तक सनातन धर्म का पितृपक्ष चलेगा। ऐसी मान्यता है कि इन विशेष 15 दिन केवल पूर्वजों के निमित्त होते हैं। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि इन 15 दिनों के साथ ही उम्र भर हमे अपने पूर्वजों को याद रखना चाहिए व केवल पितृपक्ष ही नहीं वरन जीवन भर अपने माता-पिता व वरिष्ठजनों की सच्ची लगन से सेवा करनी चाहिए। सभी पर्व मात्र एक दिन मनाए जाते हैं परंतु बड़ों का स्थान सर्वोच्च व पूजनीय होने से ही पूरे दुनिया में केवल पितृपक्ष ही 15 दिवसीय विशेष पर्व है जोकि हमे अपने पूर्वजों, माता-पिता व वरिष्ठजनों के प्रति श्रद्धा, त्याग व सेवा का संकल्प दिलाता है। सृष्टि के प्रारम्भ से अनवरत जारी इस महान पर्व को देखकर ही पीढियां अपने बड़ों व माता-पिता का सम्मान सीखती रही हैं जोकि आज भी बदस्तूर जारी है।