धनूपुर(प्रयागराज)।धनूपुर क्षेत्र के हरीपुर उर्फ मिश्रपुर गाँव में रविवार को जल संरक्षण एवं विभिन्न मुद्दों हेतु खुली बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ग्राम सभा निवासियों से समस्या सुनी गयी एवं प्रधानमंत्री के पत्र को प्रधान संतोष देवी द्वारा पढ़कर सुनाया गया जिसमे मुख्य रुप से प्रधान पति बाल कृष्ण तिवारी (भुल्लन) ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाया एवं कहा कि अपने ग्राम पंचायत में जल की बर्बादी नही होने दूंगा जल ही जीवन है जल ही तो कल है इसी संकल्प के साथ शपथ दिलाया गया एवं तालाबों की निर्माण एवं सफाई गाँवो एवं विद्यालय में नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीतों के माध्यम से लोगो को जगरूप करना।जिसमें ग्रामसभा के देवतुल्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और शपथ लिया कि मैं शपथ लेता हूं कि मन, बचन और कर्म से जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग करूंगा। जल की बर्बादी व्यक्तिगत रूप से और परिवार के स्तर से नहीं करूंगा। अपने वार्ड और अपनी ग्राम पंचायत में जल की बर्बादी नहीं होने दूंगा।