[video src="https://www.bharatkiawaj24.com/wp-content/uploads/2019/07/VID_20190730_081500.mp4" class="size-full"] धनूपुर(प्रयागराज)।मंगलागौरी के साथ मंगलवार को सावन की शिवरात्रि थी यह संयोग शिवभक्तों के लिए बहुत लाभकारी रहता है। इस संयोग पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली साथ ही कांवरियों की भीड़ भी जलाभिषेक करके लौटी। सबसे अधिक भीड़ श्री हरिहर धाम कुंदौरा महादेव मंदिर में देखने को मिली जल चढ़ाने का सिलसिला लगतार देर शाम तक बना रहा मध्यरात्रि से हजारों कावरियों एवं क्षेत्रवासियों ने जलाभिषेक किया। हर हर महादेव, बोल बम व कुंदौरा भगवान के जयकारों के बीच कांवरियों व श्रद्धालुओं ने भगवान का गंगाजल, दूध से अभिषेक किया और बेल पत्र, दूध, दही,बिल्व पत्र, मिष्ठान, फल आदि अर्पित कर उनकी पूजा किया।चंद्रमौलेश्वर धाम चनेथू में भी भक्तों ने शिवरात्रि पर शिव चालीसा, शिव पुराण, रुद्राष्टक का पाठ, रुद्राक्ष माला से महामृत्युंज्य मंत्र का जाप भी किया तथा मे भी लोगों द्वारा घरों में भी किया गया इससे अत्यंत फल मिलता है।शिवरात्रि फर भक्तजनों ने शिवलिंग का जल अथवा दूध से अभिषेक कर पुण्यार्जन प्राप्त करते हुए पूरा दिन व्रत भी रखा। इस अवसर पर कुंदौरा धाम में एसडीएम हंडिया सुभाष यादव, सीओ हंडिया माजिद अबसार, एसओ सरायममरेज दुर्गेश गुप्ता, चौकी प्रभारी जंघई राजीव श्रीवास्तव, चौकी मेला प्रभारी कुंदौरा परलोक चौधरी कांस्टेबल दिनेश चतुर्वेदी, दुर्गा नायक, धर्मेंद्र यादव, समिति अध्यक्ष जवाहर लाल गौड़, प्रबंधक विजय बहादुर यादव, सुरेंद्र पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, रजत सिंह, सचिन तिवारी, संजय दुबे, राम सजीवन, मुकेश, जगदीश पांडेय, सुदामा, आलोक सिंह प्रधान, गौरव राजपूत, समाजसेवी बाबा तिवारी सहित तमाम सुरक्षा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।