वारी(प्रयागराज)।सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शुरुआत पहली जुलाई से हो चुकी है। इसके तहत परिषदीय स्कूलों में छह से 14 साल तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना होगा। शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता एवं मासिक कलेंडर के अनुसार विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था कराई जाएगी।बुधवार को प्रतापपुर के बरियांवा पूरेडीह गांव में प्रधान वर्षा राजीव दुबे ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त अभिवावकों से अपील किया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक, बच्चे मौजूद रहे।प्रदेश शासन के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत जन सामान्य को जागरूक करने के लिए एक से 31 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जनपदीय अधिकारी सक्रिय रहेंगे। वह सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से सहयोग ले सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, शिक्षामित्र एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के अलावा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, बीडीसी सदस्य भी शत-प्रतिशत नामांकन में सहयोग करेंगे। शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जनपद स्तर, विकास खंड स्तर एवं विद्यालय स्तर पर मेले, गोष्ठी, रैली, प्रभातफेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाय। शिक्षक और शिक्षामित्र गांव-गांव संपर्क करेंगे।