नैनी(प्रयागराज)।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणपति सेवा समिति के संयोजन में 2 सितम्बर से 11 दिवसीय दसवां भव्य गणेश उत्सव लेबर कालोनी नैनी में आजाद पार्क के सामने मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक पवन शुक्ला सोनू एवं समिति की महासचिव वंदना सिंह तथा समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि 2 सितम्बर को भगवान गणेश जी, रिद्धि सिद्धि के साथ प्रतिमा की स्थापना गाजे बाजे के साथ होगी तथा रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न होगा।3 सितम्बर को शाम सात बजे से भजन संध्या कीर्तन का कार्यक्रम है। इसके अलावा पांच सितम्बर को 5 से 17 साल तक की बालिकाओं के लिए मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। छह सितम्बर को 5 से 15 साल के बालक व बालिकाओं के लिए आर्ट प्रतियोगिता होगी। वहीं सात सितम्बर को सुंदरकांड पाठ शाम सात बजे से किया जाएगा। आठ सितम्बर को नृत्य प्रतोयोगिता बालक वह बालिकाओं का होगा 11 सितम्बर को भण्डारा होगा एवं 12 सितम्बर को दोपहर में गणेश जी की विसर्जन शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकलेगी। जितेन्द्र तिवारी नैनी प्रयागराज की रिपोर्ट 9415324259