जंघई (प्रयागराज)।प्रतापपुर क्षेत्र के जंघई बाजार में अपने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में रविवार को भदोही सांसद रमेश चंद्र बिंद ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मै भदोही लोकसभा के समस्त 19 लाख मतदाताओं का सांसद हूँ भले ही हमको सवा पांच लाख लोगों ने मतदान किया हो लेकिन मै सभी का सांसद हूँ और विकास कार्य में कोई भेदभाव कभी नहीं करूंगा तीन बार विधायक रहा हूँ सत्ता पक्ष विपक्ष सबका मुझे अनुभव है इसलिए भदोही लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास बगैर भेदभाव के करूँगा। क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत बारिश के बाद एवं जंघई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने का आश्वासन दिया,तथा जंघई से प्रयागराज तक रोडवेज बस चलवाने सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण का आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टार्ट अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना का लाभ लोगों को बताया।कार्यक्रम को सांवरे लाल तिवारी, श्याम बिहारी पांडेय, सुरेश विश्वकर्मा, हरि भूषण सिंह, मनोज सिंह आचार्य, चंद्रजीत यादव सहित तमाम पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय सिंह एवं संचालन मुकुंद लाल मौर्य ने किया कार्यक्रम में नागेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, डा.सुभाष तिवारी, पंकज मिश्रा, राजा मौर्या, सूबेदार गुप्ता, मनीष जायसवाल, संजय जायसवाल, विवेक जायसवाल, गुड्डू दुबे, कुलदीप जायसवाल, सुनील जायसवाल, जिम्मी जायसवाल, केशरी सिंह, संदीप तोगड़िया, अभिषेक जायसवाल, परमिल दुबे, राज सोनी, प्रताप सोनी, रुद्र प्रताप सिंह, प्रदीप शर्मा, राजबली गौतम, ननकू गौतम, अन्नू सिंह, मलखान सिंह, प्रवीण सिंह, अरुण दुबे, आकाश दुबे, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन पांडेय, जयप्रकाश द्विवेदी,अंशुमान शुक्ला, आकाश जायसवाल, अनुराग ठाकुर, डब्बू सिंह, मनीष केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।