जंघई (जौनपुर)/प्रयागराज। प्रतापपुर क्षेत्र के जंघई बाजार बाबा नगर निवासी शिवबाबू गुप्ता की दोनों बेटियां प्रयागराज शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी।अगले दिन रविवार होने के कारण 24 अगस्त शनिवार को दोनों बहनें कामायनी एक्सप्रेस से प्रयाग जंक्शन से शाम को जंघई जंक्शन के लिए रवाना हुई शाम करीब 7 बजे कामायनी जंघई पहुंची। और दोनों बहने उतर गई छोटी शिवानी गुप्ता "पूजा" 21 वर्ष अपना पर्स भूल गई सीट पर। जिसको लेने पुनः ट्रेन में गई इतने में ट्रेन हार्न देकर चल दी।शिवानी हड़बड़ाहट में ट्रेन से उतरने लगी उसके दोनों पैर ट्रेन के डिब्बे और प्लेटफार्म के बीच चला गया रेल पटरी पर दोनों पैर आ गया। जिसके कारण उसके दोनों पैर तुरंत कट गए थे बड़ी बहन ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन उसको प्रयागराज लेकर भागे और यशलोक हास्पिटल में एडमिट किया वहाँ पर 6 दिनों तक इलाज चला। गुरूवार शाम को डाक्टरों ने जबाब दे दिया तो परिजन एस्क्लो हॉस्पिटल वाराणसी लेकर भागे जहाँ करीब तीन घंटे इलाज के बाद गुरूवार शाम 7 बजे शिवानी जिंदगी की जंग हार कर अपने शरीर से प्राण को त्याग दिया। इन 6 दिनों में शिवानी ने जिस असहनीय पीड़ा, वेदना को महसूस किया वह भगवान ने भी महसूस किया और अपने सानिध्य में बुला लिया।

नागरिक पी.जी.जंघई की एमए प्रथम वर्ष 2019-20 की छात्रा शिवानी गुप्ता"पूजा" के निधन पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार, परिसर में शुक्रवार को शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस असहनीय पीड़ा से उबरने में ईश्वर शक्ति दें इसकी प्रार्थना की गई।इस अवसर समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।