जंघई(प्रयागराज)।कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त एवं पारदर्शी करने हेतु सड़क पर उतरी जंघई पुलिस ने चौकी इंचार्ज जंघई अविनाश कुमार के नेतृत्व में जंघई बाजार, भेलखा, चौका, नेदुला बाजार, रस्तीपुर, सोरों बाजार में सर्राफा की दुकान, बैंक, एटीम, दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया तथा रूट मार्च किया एवं क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया तथा असमाजिक तत्वों को चेतावनी दिया कि क्षेत्र में अमन शांति एवं सौहार्द कायम रहे। चौकी प्रभारी जंघई अविनाश कुमार ने कार्यभार संभालते ही स्मार्ट एवं ऐक्टिव पुलिसिंग का इरादा जताया था। इसका असर भी क्षेत्र में उनकी कार्यशैली से दिख रहा है। क्षेत्रों में वाहन चेकिंग व पैदल गश्त का अभियान चलाया गया है। पुलिस ने अपने थाना सरायममरेज क्षेत्रों के नगर/कस्बा, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, वाहन स्टैंडों के आस-पास वाहनों की सघन चेकिंग व पैदल गश्त किया। इस दौरान सड़क के किनारे के लगी दुकानों के दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।इस अवसर पर एस आई पुलिस चौकी जंघई राजीव श्रीवास्तव सहित जंघई चौकी के तमाम कांस्टेबल मौजूद रहे।