ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सरकार की पहल भगवन्त यादवसंबाददाता की रिपोर्ट। कुशीनगर /जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लाॅकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्थानीय स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में आॅनलाईन आवेदन आंमत्रित किये जा रहे है। उन्होने ने बताया कि मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना M.M.G.R.Y. इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों, जिनकी उम्र 18 वर्ष 50 वर्ष के बीच हो, के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्व उद्यम स्थापना हेतु रू0 10.00 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें सामान्य वर्ग को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना अनिवार्य है। कुल परियोजना लागत में निर्धारित पूॅजीगत ऋण पर सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को 4 प्रतिशत के अलावा शेष व्याज तथा आरक्षित वर्ग को सम्पूर्ण व्याज का भुगतान 5 वर्षो तक राज्य सरकार द्वारा उद्यमी के पक्ष में ऋणदाता बैंक को किया जायेगा। आॅनलाईन आवेदन www.upkvib.gov.in पर किया जा सकता है। तथा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम P.M.E.G.P. इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्व उद्यम स्थापना हेतु रू0 25.00 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंको से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें सामान्य वर्ग को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना अनिवार्य है। कुल परियोजना लागत ऋण पर सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत एकमुश्त मार्जिनमनी (अनुदान) भारत सरकार द्वारा तथा सामान्य वर्ग को कुल परियोजना लागत में से स्वयं का अंशदान तथा एकमुश्त मार्जिनमनी को घटाकर शेष बैंक ऋण पर सम्पूर्ण व्याज का भुगतान तीन वर्षो तक राज्य सरकार द्वारा ऋणदाता बैंक को किया जायेगा। आॅनलाईन आवेदन:- www.kviconline.gov.in/pmegp e portal :- पर किया जा सकता है। तथा उक्त दोनो योजनओं में आॅनलाईन आवेदन की प्रिंटेड प्रति के साथ अन्य सभी अपेक्षित कागजातों की छाया प्रतियां (हार्ड काॅपी) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय- पार्वती सदन कठकुईयां रोड पडरौना जनपद-कुशीनगर में जमा किया जाना अनिवार्य होगा।