फूलपुर। विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ को तीन वर्ष से मानदेय न मिलने पर उनमें आक्रोश व्याप्त है। रविवार को फूलपुर विकास खण्ड में बीएलओ ने एक बैठक कर जिलाधिकारी से अतिशीघ्र मानदेय दिलाये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि मनरेगा में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पंचायत चुनाव 2015 में बीएलओ का कार्य करवाया गया था। परन्तु तीन वर्ष का समय बीत जाने के उपरांत भी उन्हें आज तक मानदेय नहीं दिया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरिओम प्रकाश ने कहा कि मानदेय न मिलना तहसील स्तर पर हेाने वाली धीमी कार्यशैली को दर्शाता है। इस सम्बन्ध में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई पर नतीजा सिफर रहा। कोई प्रभावी कार्यवाही न कर के अधिकारी मनमाने तरीके से शिकायत का निस्तारण कर देते हैं। अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही बीएलओ आज मानदेय के लिए दर दर भटक रहे हैं। जबकि मानदेय की धनराशि निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी जा चुकी है। बीएलओ संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय चन्द्र विश्वकर्मा ने कहा की एक तो मनरेगा में कार्यरत रोजगार सेवकों को जहा समय से मानदेय नहीं दिया जाता वहीं तीन वर्ष से मानदेय न मिलने से वो भूखमरी के कगार पर है। उन्होंने कहा कि यदि अतिशीघ्र मानदेय न दिया गया तो वह किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही करेेगें तथा भारी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। अन्त में बीएलओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र से शीघ्र मानदेय दिलाये जाने की बात कही है। इस अवसर पर अनिल, चन्द्र प्रकाश,अजय गुप्ता, नूरूद्दीन हाशमी, सुरेश चंद्र, राकेश पटेल, संगीता यादव,मीरा मौर्य,पुष्पा राकेश, निकिता जायसवाल, अशोक कुमार, पंकज कुमार,वेद प्रकाश, राजकुमार सिंह, अनीता देवी, गीता, रवीन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। हरिओम प्रकाश