Demo picture जंघई(प्रयागराज)।प्रतापपुर के रस्तीपुर गाँव के पांडेय बस्ती एवं कोटिया यादव बस्ती के मध्य लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को जल गया जिसके कारण सैकड़ों ग्रामवासी इस चिलचिलाती एवं उमस भरी गर्मी में हैरान व परेशान है तथा अंधेरे मे है। और नलकूप, सिंचाई मशीन भी भी बंद हो गई है।इस भीषण उमस भरी गर्मी मे बिजली के कारण लोगों का जीवन मुहाल हो गया है महिलाएं बच्चे किसान सब व्याकुल है। इस संदर्भ मे एसडीओ हंडिया ने बुधवार को कहा कि अब बिजली को लेकर कोई भी परेशानी हो तो आपके लिए शिकायत करना आसान है पॉवर मिनिस्ट्री ने इसके लिए 4 डिजिट का हेल्पलाइन नंबर 1912 जारी किया है। पूरे देश में कहीं से भी इस नंबर पर शिकायत की जा सकेगी।1912 पर एक कॉल से एक ही शिकायत दर्ज कराई जा सकती है इस नंबर को स्टेट कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सभी शिकायतों को रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके बाद शिकायत दूर करने के कदम उठाए जाएंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए जल्द से जल्द रिपेयर करने वालों की टीम आपके एरिया में पहुंच जाएगी। शुरू में बिजली के ट्रांसफार्मर जलने, बिजली के तार टूटने या इस तरह की अन्य समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।