जंघई(प्रयागराज)।प्रतापपुर क्षेत्र के चंपापुर फीडर पर मंगलवार को भंडा गाँव के सैकड़ों लोगों ने विगत चार दिनो से विद्युत कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीणों के अनुसार इस समय किसान गेहूँ आदि फसलों की बुआई कर रहे हैं लेकिन फीडर पर तैनात कर्मचारियों की वजह से विगत चार दिनो से भंडा गाँव मे अंधेरा कायम है किसान हैरान व परेशान है कई बार फीडर कर्मचारियों को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई।हैरान परेशान किसानों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेन्द्र बहादुर सिंह, रंगबहादुर सिंह बीडीसी के नेतृत्व मे सैकड़ों आक्रोशित लोगो ने मंगलवार सुबह 10 बजे चंपापुर फीडर पर धरना प्रदर्शन किया।पावर हाऊस पर मौजूद कर्मचारियों ने हंडिया एसडीओ से प्रदर्शनकारियों की वार्ता कराई की शाम तक बिजली चालू कर दी जाएगी तब जाकर प्रदर्शनकारी किसान शांत हुए।इस अवसर पर गिरजा यादव, श्रवण यादव बीडीसी, गगलू सिंह, आलोक कुमार सिंह प्रधान, मुन्ना सिंह, बंटी सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, बाबा शुक्ला, अर्जुन सिंह राजू पाठक, अखिलेश पाठक, बाबा सिंह, पंकज सिंह, कृपाशंकर यादव, काजू सिंह, लल्लू सिंह, शिवराम स्वर्णकार, ओमप्रकाश यादव पूर्व प्रधान आदि सैकड़ो की संख्या में ग्राम सभा भंडा के नागरिकों ने चंपापुर पावर हाउस पर धरना दिया।