पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग पत्नी नेे मुआवज़े की भी मांग की, एक करोड़ का मुआवज़ा और मांगी पुलिस विभाग में नौकरी लखनऊ के एपल मैनेजर विवेक तिवारी हत्या मामले में मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर न केवल मामले की सीबीआई जांच की मांग की है बल्कि एक करोड़ का मुआवज़ा और पुलिस विभाग में नौकरी की मांग भी सीएम योगी से की गई है। वही एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने जानकारी दी है कि डीजीपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी क्राइम और एसपी रूरल लखनऊ इस टीम के अन्य सदस्य होंगे। जो मामले में अपनी रिपोर्ट जल्द ही जमा करेंगे। आपको बता दें कि ये वारदात शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि एपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। जिसके बाद आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के साथ-साथ उन पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वही इस पूरी वारदात के बाद से ही मृतक विवेक तिवारी की पत्नी और उनक परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम को एक पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच, एक करोड़ मुआवज़ा और पुलिस विभाग में नौकरी की मांग की है। सीएम ने दिलाया है जांच का भरोसा वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होने कहा है कि ये कोई एनकाउंटर नहीं है और इस मामले की पूरी जांच होगी। साथ ही उन्होने ये भी कहा, कि ज़रूरत पड़ने पर सीबीआई जांच भी कराई जा सकती है।