रामपुर।आत्म निर्भर भारत ही "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की गारंटी है। आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं यूपी के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत 92 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बहुउदेशीय "सांस्कृतिक सद्भाव मंडप" का शिलान्यास किया। इस अवसर पर यूपी के मंत्री बलदेव औलख उपस्थित थे।इस "सांस्कृतिक सद्भाव मंडप" में कौशल विकास की ट्रेनिंग, विभिन्न आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, कोचिंग, कोरोना जैसी आपदा में लोगों को राहत देने की व्यवस्था एवं खेल-कूद की गतिविधियां हो सकेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समावेशी विकास के संकल्प का नतीजा है कि यूपी में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत पिछले 3 वर्षों में हजारों करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का निर्माण कराया है। इनमें क्लास रूम ब्लॉक्स, आंगनवाड़ी केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, बहुउद्देशीय सद्भाव मंडप, साइबर ग्राम, पेयजल परियोजनाएं, स्वास्थ्य परियोजनाएं, डिग्री कॉलेज, हॉस्टल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कौशल विकास केंद्र, शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है। "पप्पू के चोंचले- परिवार के घोंसले" में सिमटी-सिकुड़ती कांग्रेस पार्टी "हड़बड़ी में गड़बड़ी" का रिकॉर्ड बना रही है। कांग्रेस की स्थिति "अधजल गगरी-छलकत जाय" की हो गई है, ज्ञान किसी चीज का नहीं, अपने को महाज्ञानी हर मुद्दे पर साबित करने की कोशिश में हर दिन अपनी पार्टी का ही बंटाधार कर रहे हैं।