श्री राम सेवा संघ-वड़ोदरा, गुजरात "महारामलीला" के भव्य-आयोजन को लेकर सर्किट-हाउस में मीटिंग सम्पन्न महारामलीला का भव्य-आयोजन दिनांक:16-11-2018 से 22-11-2018 तक स्थान : अकोटा स्टेडियम, वड़ोदरा, गुजरात समय : शाम 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आज 30-सितम्बर रविवार के दिन सुबह 10 बजे सर्किट-हाउस, वड़ोदरा.. महारामलीला के उपलक्ष्य में एक मीटिंग रखी गई थी, महारामलीला के कार्यभार सम्भालते हुए "महामंत्री दुर्गेश पुत्र श्री राममनोहर तिवारी" जी के सादर आमंत्रित पर आरएसएस से जुड़े श्री इन्द्रमणि एम. पांडे जी, जनता की आवाज़ न्यूज़:लखनऊ से विजय तिवारी, जनवार्ता के सम्पादक अवधेश टी. तिवारी और न्यूज़18 वड़ोदरा से प्रदीप चौबे भी उपस्थित रहे... "महारामलीला" स्थान:अकोटा स्टेडियम वड़ोदरा, गुजरात चैयरमेन : अरविंद तिवारी जी, वाइस चेयरमैन : देवेन्द्र उपाध्याय जी एवं राजेश पाठक जी, प्रेसीडेंट : राकेश जैन जी , जॉइंट-प्रेसीडेंट : दिलीप नेपाली जी, जनरल सेक्रेटरी : दुर्गेश तिवारी जी एवं समस्त श्री राम सेवा संघ के सहयोगी-गण उपस्थित रहे थें, आज सर्किट हाउस में रविवार को 10:00 बजे महारामलीला के भव्य आयोजन को लेकर मीटिंग रखा गया था, जिसमें बड़ी उत्साह के साथ पूर्वांचल के उत्तरभारतीय जो श्री राम सेवा संघ से जुड़े हुए हैं.. वड़ोदरा के सर्किट-हाउस में पहुँचे, मीटिंग के दौरान यह भी चर्चा हुआ, हर साल की तरह भव्यता के साथ महारामलीला का आयोजन होता रहे, महारामलीला अब बन्द नही होना चाहिए, जिसको लेकर सभी लोग अपने जेब से स्वेक्षिक फंड भी जमा करवाया, इस मीटिंग में सब अपना क़ीमती-समय निकाल कर आएं थे, श्री राम सेवा संघ में पूर्वांचल से जुड़े प्राइवेट-कर्मचारी से लेकर सरकारी-कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं, एवं आर्मी, एयरफोर्स, ट्रांसपोर्टर, शिक्षक, दुकानदार, छोटे-बिजनेस से जुड़े हुए लोग भी उपस्थित थे, राम के अस्तित्व को जिंदा रखना है,आज की युवा पीढ़ी गुमराह हो रही हैं,जिसको उचित मार्गदर्शन के साथ युवा पीढ़ी को गुमराह होने से बचाना है, धर्म,संस्कृति एवं संस्कार लोगों के बीच बना रहे व जन-जन तक पहुंचा सके हिंदुत्व आस्था से जुड़ी कथा नाट्य-रूपांतरण को देखकर समझें, और त्याग-बलिदान समर्पण भाव राजधर्म जाने, श्री राम की लीला एवं गाथा के माध्यम से जनता जनार्दन को जागृत भी करना है, वड़ोदरा, गुजरात के (Ex.) पूर्व डेप्युटी मेयर श्री राममनोहर तिवारी जी "जौनपुर, उत्तरप्रदेश" के रहने वाले हैं, व्यक्तित्व के धनी हैं,वड़ोदरा में सभी लोगों के बीच आज भी उनका वर्चस्व सराहनीय है, मान-सम्मान को लेकर एवं उनके व्यक्तित्व की वज़ह से आज भी उत्तरभारतीयों का कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो या वड़ोदरा में कोई भी पूर्वांचल से आएं वह चाहें जो भी हो.. मंत्री, गायक कलाकार, फिल्मों में अभिनय कर्ता हो वड़ोदरा में एक बार पूर्व डेप्युटी मेयर श्री राममनोहर तिवारी जी से मुलाकात करने जरूर पहुँचते हैं , विजय तिवारी की रिपोर्ट वड़ोदरा, गुजरात