महेन्द्र कुशवाहा उतरांव पिता के सपने को बेटे ने किया साकार एक एलबम ने माही की बदल दी दुनिया पूर्वांचल में छाया था माही व शर्मा का गीत फूहड़ गानों से नही अच्छे गानों से बनाई अपनी पहचान उतरांव (प्रयागराज) सुपर स्टार गायक नरेंद्र माही के गीतों का परफार्मेंश देखते हुये प्रोड्यूसर रत्नेश यादव ने कुंजू बिरजू फ़िल्म में नायक के रोल पर चयन किया। चयन होने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।क्षेत्र के लोगो मे खुशी का ठिकाना नही रहा। बता दे कि हंडिया तहसील प्रतापपुर ब्लॉक के सिरसा गोठवाँ गांव निवासी खीरु लाल जो एक समाजसेवी है।माही बचपन से ही छोटे मोटे मंच से ग्रामीण क्षेत्रो में कीर्तन भजन ,नाटक आदि में भाग लिया करता था। पिता की ख्वाहिस थी कि उनका बेटा एक दिन फिल्मो में काम करे। वे अपने बेटे नरेंद्र माही को भी साथ मे छोटे मोटे मंचो पर परफार्मेंश करने का मौका देते थे। माही अपने सुमधुर आवाजो से लोगो का दिल जीतने में कसर नही छोड़ता था। कम ही समय मे हजारो युवाओ के दिल पर राज करने लगा। माही के हर कार्यक्रम को हंडिया निवासी अभिमन्यु यादव व रमेश यादव देखने जाते थे। अच्छा परफार्मेंश देखते हुए वह पूरा सपोर्ट करने लगे। धीरे धीरे बड़े मंचो पर कार्यक्रम करने के ऑफर मिलने लगे। फिर माही बड़े बड़े मंचो पर अपनी सुमधुर आवाजो से पूरे पूर्वांचल में जलवा बिखेरने लगा।उसी समय माही ने लगातार कई एलबम गाये । जिसमें इलाहाबाद के रंगबाज राजा एलबम ने माही के किस्मत के दरवाजे खोल दिये। चर्चा में बने माही के परफार्मेंश को देखते हुये प्रोड्यूसर रत्नेश यादव ने नई रिलीज होने वाली फिल्म कुंजू बिरजू में नरेन्द्र माही को नायक का रोल दे दिए। माही के साथ मंचो पर हमेशा साथ निभाने वाली हंडिया तहसील के रेठूवा गांव निवासी सुपर स्टार गायिका रानी शर्मा को भी फ़िल्म जगह दिया गया। चयन होने की खबर जब हंडिया क्षेत्रवासियो को मिली तो फुले नही समाये। सिंगर माही के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाये। दिन रविवार को कुंजू बिरजू फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ गोमती नगर में स्टार्ट होने जा रही है जिसमे अभिनेता माही व अभिनेत्री रानी शर्मा अपना कृत निभाएंगे।अभिनेता माही के घर मे खुशियों से लोग फुले नही समा रहे है। वही अपने पिता के सपनो को साकार करने में माही ने कोई कसर नही छोड़ा।