छात्र वर्ग मे वीरेंद्र पांडेय तथा छात्रा वर्ग मे वंदना यादव बने चैंपियन जंघई(प्रयागराज)/जौनपुर।नागरिक पीजी कालेज जंघई में वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं झंडा दिखा कर किया गया।समारोह का संयोजन क्रीड़ा अधीधक बृजेश यादव द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता मे उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य श्री तिवारी ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, यही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है।तथा खेलकूद प्रतियोगिता से हमारा शारीरिक मानसिक विकास होता है एवं हमारे जीवन मे आचरण, स्वभाव, सकारात्मक हो जाता है जिससे हमारा बौद्धिक विकास क्षमता बढ़ जाती है। क्रीड़ा समिति के सदस्यों मे चीफ प्राक्टर डा. रमाकांत सिंह, डा. ओम प्रकाश मिश्र, डा. गगेश दीक्षित, अमित सिंह, डा. ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, डा.अरविंद राय ने विशेषकर छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डा.देवेंद्र नाथ पांडेय ने किया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें समस्त खेलों मे छात्र वर्ग में देवेंद्र पांडेय, तथा छात्रा वर्ग में वंदना यादव चैम्पियन बने। खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष महिला दौड़, लंबी दौड़, गोला फेंक, डिस्सकस थ्रो, ज्वैलिन थ्रो सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को मेडल, शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. कविता गुप्ता डा. रवि मिश्रा, डा. नीरज श्रीवास्तव, डा. अरविंद मौर्य, डा.रत्नेश शुक्ला, डा.संजय पाठक, डा.चन्द्रशेखर पांडेय, डा.छविनाथ उपाध्याय, डा.पवन कुमार दुबे, विनोद कुमार पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, दिनेश मिश्र, नवनीत रंजन मिश्रा, धनंजय देव पांडेय, कार्यालय अधीक्षक करुणेश त्रिपाठी, रंजन शर्मा लेखाकार, ज्ञानप्रकाश ओझा स्टैनो, बाबा तिवारी, हर्षवर्धन सिंह, कृष्णराज शुक्ला, अनुज त्रिपाठी, वीरेन्द्र यादव, मनोज पांडेय दफ्तरी, लालचंद गौतम, राकेश तिवारी, विनय दुबे, मातासेवक, धर्मराज, विनय गौड़, राजकुमार अतुल तिवारी, अंबुज दुबे, प्रशांत सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह सहित तमाम विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे एवं खेल प्रतियोगिता मे भाग लिया।