प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार कुंभ में हुई इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘8,864 करोड़ रुपये को खर्च कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की शुरुआत की जाएगी। जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जा चुका है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज बढा़ने, मंडी में किसान का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कुछ फैसले किए गए हैं।’ वहीं, SGPGI पर बात करते हुए योगी ने कहा कि यह एम्स के समकक्ष है और यहां के डॉक्टरों को एम्स के डॉक्टरों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘उरी’ को SGST फ्री करने की घोषणा की गई। इस बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज के बीच 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को बनाने पर सहमति जताई है। इसके अलावा महर्षि वाल्मिकी और महर्षि भारद्वाज के आश्रम का सौंदर्यीकरण किए जाने पर भी सहमति बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने महर्षि वाल्मिकी की भव्य प्रतिमा और रामायण पर शोध संस्थान पर भी अपनी सहमति जता दी है। इसके अलावा सीएम योगी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज बढा़ने, मंडी में किसान का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कुछ फैसले किए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड बनने के बाद राजधानी लखनऊ के बाहर यह कैबिनेट की पहली बैठक थी। उत्तराखंड बनने से पहले उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कभी-कभी नैनीताल में होती थी। यह भी अंतिम बार 1962 में हुई थी। बंटवारे के बाद यह पहला मौका था कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर हुई। वहीं, कुंभ में तो किसी भी सरकार की कैबिनेट बैठक का यह पहला मौका था।